आलम शाह ख़ान
13/3/1936 -17 /5 /2003
व्यक्तित्व और कृतित्व
आलम शाह ख़ान यादगवार समिति का गठन प्रोफेसर आलम शाह ख़ान की याद में किया गया है। वे एक प्रसिद्ध हिंदी लेखक है । उनकी प्रमुख कृतियों में उनके कहानी सँग्रह जैसे - पराई प्यास का सफ़र,एक गधे की जन्म कुंडली, एक और सीता ,किराये की कोख आदि हैं। उन्होंने आलोचनात्मक,बाल एवं शोध पुस्तकें भी लिखी तथा सम्पादित कीं हैं। उनकी कई कहानियाँ 'कथा यात्रा' नामक संग्रह में प्रकाशित हैं। उनकी कहिनियों पर फ़िल्में एवं टेलीफ़िल्में भी बनी हैं ।
आलम शाह ख़ान यादगार कमिटी
एक दृष्टि
आलम शाह ख़ान यादगार समिति जानती है कि किसी व्यक्ति की ताकत केवल उसके द्वारा लिखे या कहे गए शब्दों में ही निहित नहीं होती है, बल्कि उसके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों से भी मापी जाती है । हमने इस कमिटी का गठन प्रोफेसर आलम शाह ख़ान की याद में किया है । यहां हम उनकी साहित्यिक प्रतिभा और उनकी साहित्यिक और वास्तविक दुनिया को संजोते हैं। हमारे साथ इन दोनों दुनियां की यात्रा में शामिल हों, एक जिसे उन्होंने भोगा -जिया और दूसरी जिसकी रचना की । आइये हम आपको उनकी जीवन दृष्टि और दर्शन की खोज में ले चलते हैं।
कमलेश्वर
डॉ. आलम शाह ख़ान को याद करते हुए...... कि वे ऐसे चिराग़ थे जो बुझने के बाद भी रोशनी देते रहेंगे ! घर के सभी लोगों के प्रति प्यार सहित_
कमलेश्वर
आलम शाह खान की कहानियों को पढ़कर गौर्कीऔर मोपासां जैसे महान कथाकारों की याद आती है। उनकी कहानियों में विजुअल्स की भरमार है।
कृष्ण कल्पित